कटोरा भर रसगुल्ला खा गईं शिल्पा शेट्टी, बोलीं अगर ये गरम गरम मिल जाएं तो सोने पे सुहागा

शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। बता दें कि शिल्पा जल्दी ही फिल्म 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' में नजर आएंगी। 

Share this Video

मुंबई। अपनी फिटनेस के साथ ही खाने के लिए मशहूर शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कटोरा भर रसगुल्ला खाती नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा कहती हैं- आज संडे है तो, रसगुल्ला खाने का डे है। इसके बाद शिल्पा कटोरे से एक बड़ा सा रसगुल्ला उठाते हुए कहती हैं रुई जैसे नर्म और गरम रसगुल्ले कभी खाए हैं आपने? इसके बाद शिल्पा कहती हैं कि मैं रसगुल्ले इसी तरह एन्जॉय करती हूं और प्रोटीन समझकर खा लेती हूं, क्योंकि यह छेना से बना होता है। रसगुल्ले खाने के बाद शिल्पा कहती हैं, इसको कहते हैं लाइफ। एन्जॉय करिए, मजे करिए और अगर रसगुल्ले गरम-गरम मिल जाएं तो सोने पे सुहागा। शिल्पा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। बता दें कि शिल्पा जल्दी ही फिल्म 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' में नजर आएंगी।

Related Video