शिल्पा के बेटे की पहली स्टेज परफॉर्मेंस, विआन का डांस देख अनिल कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन: VIDEO

शिल्पा शेट्टी ने 9 साल के बेटे विआन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बेटे का वीडियो शेयर कर इमोशनल हुई शिल्पा ने उस पर कैप्शन लिखा- 'हाय मेरा बेटा! पंजाबी जींस उसकी पहली स्कूल परफॉर्मेंस में साफ नजर आ रहे हैं।' ये वीडियो विआन की पहली स्टेज परफॉर्मेस का है। 

Share this Video

मुंबई. शिल्पा शेट्टी ने 9 साल के बेटे विआन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बेटे का वीडियो शेयर कर इमोशनल हुई शिल्पा ने उस पर कैप्शन लिखा- 'हाय मेरा बेटा! पंजाबी जींस उसकी पहली स्कूल परफॉर्मेंस में साफ नजर आ रहे हैं।' ये वीडियो विआन की पहली स्टेज परफॉर्मेस का है। पंजाबी गाने पर गुलाटी मारते हुए विआन ने स्टेज पर एंट्री ली और बेहतरीन डांस मूव्स दिखाएं। वहीं, विआन ने 'लैम्बॉर्गिनी चलाई जाने..' गाने पर भी डांस किया। विआन का डांस देखकर अनिल कपूर भी एक्साइटेड हो गए। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- 'क्या गुलाटी मारता है तेरा बेटा।' बता दें कि लग्जीरियस लाइफ जीने वाले विआन जब भी घर से बाहर निकलते हैं या स्कूल जाते हैं तो महंगी कार से ही चलते हैं। जानकर हैरानी होगी कि विआन के पास खुद की 3.40 करोड़ की लैम्बॉर्गिनी है। जो उन्हें मां शिल्पा और पापा राज ने गिफ्ट की है।

Related Video