कोरोना: अदृश्य दुश्मन की तरह नए नए रूप में दहशत फैला रहा है वायरस

वीडियो डेस्क। एक अदृश्य दुश्मन की तरह कोरोना वायरस हम सबके जीवन में कहर मचा रहा है। जैसे जैसे कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टर नये नये तरीके ईजाद कर रहे हैं वहीं कोरोना वायरस नए नए रूप में आकर दहशत फैला रहा है। खांसी, झुकाम और बुखार ये सब लक्षण अब कोरोना के पुराने हो चुके हैं। 

/ Updated: Apr 28 2020, 03:44 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। एक अदृश्य दुश्मन की तरह कोरोना वायरस हम सबके जीवन में कहर मचा रहा है। जैसे जैसे कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टर नये नये तरीके ईजाद कर रहे हैं वहीं कोरोना वायरस नए नए रूप में आकर दहशत फैला रहा है। खांसी, झुकाम और बुखार ये सब लक्षण अब कोरोना के पुराने हो चुके हैं। कोरोना वायरस अब नए रूप में सामने आया है। जिसमें आपको सर्दी या जुकाम नहीं होगा ना ही बुखार आएगा। आपके जुबान का स्वाद जरूर बदल जाएगा। वहीं आपके पैरों की अंगुलिया लाल और इंफेक्टेड होने लगेंगी। जानिए कौन से नए लक्षणों के साथ कोरोना मचा रहा तबाही। 

-कोरोना वायरस के मरीजों में पैर के अंगुलियों में ये नए लक्षण दिख रहे हैं। 
-सबसे पहले मार्च में ये लक्षण इटली में एक 13 साल के बच्चे में दिखा था। उसके पैर में गहरे रंग का घाव दिखा।
-शुरुआत में लगा कि उसे मकड़ी ने काटा होगा। लेकिन जांच में बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकला।
-अब ये लक्षण अमेरिका में कई कोरोना मरीजों में दिखने लगे हैं।
-यह संक्रामक रोग है और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह वायरस फैलता है। 
-इस लक्षण को 'कोविड टोज़' नाम दिया गया है। ये लक्षण काफी हद तक उन लोगों में दिखने वाले लक्षणों जैसे हैं जो बेहद ठंडे इलाकों में रहते हैं। 
-इटली में ऐसे बच्चों में कोरोना वायरस के और कोई लक्षण नहीं दिखे थे। 
-इसके अलावा कुछ मरीजों में अचानक खुशबू खो जाना, स्वाद गायब हो जाना और आंखें गुलाबी होने जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं।
-इस लक्षण में बच्चों के पैर की अंगुलियां सूज जाती हैं। फिर तीन चार दिन में छाले पड़ जाते हैं। 
-यह लक्षण इटली और अमेरिका के बाद अब लंदन में कोरोना संक्रमित मरीजों में पाया गया है। ब्रिटेन में ऐसे केस सामने आए हैं। 
-अमेरिका के डॉक्टरों ने दर्जनभर बच्चों में पैरों की अंगुलियों में सूजन पाया है। भारत में अभी ऐसे केस की पुष्टि नहीं हुई है।