IPL 2020 RR Vs CSK: आर्चर के तूफ़ान में उड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का जादू, एक ओवर ने पलट दी बाजी
वीडियो डेस्क। आईपीएल के 13 वें सीजन के चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 216 रन बनाए। मैच में जमकर चौकों छक्कों की बारिश हुई। मैच में 17 छक्के लगे। वहीं, राजस्थान के बल्लेबाजों ने 9 चौके भी लगाए।
वीडियो डेस्क। आईपीएल के 13 वें सीजन के चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 216 रन बनाए। मैच में जमकर चौकों छक्कों की बारिश हुई। मैच में 17 छक्के लगे। वहीं, राजस्थान के बल्लेबाजों ने 9 चौके भी लगाए। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे। यह किसी मैच में अब तक लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं। संजू सैमसन ने 32 गेंद में 74 रन बनाए। उन्होंने मैच में 19 गेंद पर फिफ्टी जमाई। संजू सैमसन ने अपनी पारी में 9 छक्के और एक चौका जड़ा। उन्होंने चावला के एक ओवर में 4 छक्के लगाए। इस ओवर में 28 रन बने। कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 47 गेंद पर 69 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 4 चौके 4 छक्के जड़े। जोफ्रा आर्चर की आखिरी ओवर की बल्लेबाजी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आर्चर ने 8 गेंद की पारी में 337 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। इनमें चार छक्के भी शामिल हैं।