बल्लेबाज ने मारा स्टेडियम पार धांसू छक्का, गेंद ढूंढते दिखे पाकिस्तान टीम के कप्तान

वीडियो डेस्क।  वाइटेलिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) क्रिकेट लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 13 सितंबर को समरसेट और ग्लूस्टरशायर (Gloucestershire Vs Somerset) के बीच मुकाबला खेला गया। इस लीग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी खेलते नजर आ रहे हैं । बाबर आजम (Babar Azam) समरसेट के साथ खेलते हैं, इस मैच में ग्लूस्टरशायर (Gloucestershire) के बल्लेबाज ने ऐसा छक्का जड़ा कि गेंद स्टेडियम पार कर गई, जिसको ढूंढने के लिए बाबर आजम स्टेडियम पार चले गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम स्टेडियम के बाहर खड़ी कार के नीचे गेंद को ढूंढ रहे हैं। कोरोनावायरस के चलते सपोर्ट स्टाफ और फैन्स स्टेडियम में नजर नहीं आए. ऐसे में खिलाड़ियों को खुद बॉल ढूंढना पड़ रहा है। बाबर आजम काफी देर तक गेंद को ढूंढते रहे, लेकिन उनको नहीं मिली। कार के पास ही डस्टबिन पड़े थे वहां एक स्टाफ मेंबर गया और गेंद को उठाकर बाबर को दी।

/ Updated: Sep 15 2020, 11:39 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  वाइटेलिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) क्रिकेट लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 13 सितंबर को समरसेट और ग्लूस्टरशायर (Gloucestershire Vs Somerset) के बीच मुकाबला खेला गया। इस लीग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी खेलते नजर आ रहे हैं । बाबर आजम (Babar Azam) समरसेट के साथ खेलते हैं, इस मैच में ग्लूस्टरशायर (Gloucestershire) के बल्लेबाज ने ऐसा छक्का जड़ा कि गेंद स्टेडियम पार कर गई, जिसको ढूंढने के लिए बाबर आजम स्टेडियम पार चले गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम स्टेडियम के बाहर खड़ी कार के नीचे गेंद को ढूंढ रहे हैं। कोरोनावायरस के चलते सपोर्ट स्टाफ और फैन्स स्टेडियम में नजर नहीं आए. ऐसे में खिलाड़ियों को खुद बॉल ढूंढना पड़ रहा है। बाबर आजम काफी देर तक गेंद को ढूंढते रहे, लेकिन उनको नहीं मिली। कार के पास ही डस्टबिन पड़े थे वहां एक स्टाफ मेंबर गया और गेंद को उठाकर बाबर को दी।