कांग्रेस ने जिस फोटो को बताया 'न्यू इंडिया का सच', वो निकला झूठा...जानें पूरी खबर
वीडियो डेस्क। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 18 मई को एक फोटो शेयर कर इसे आज के हालात यानि कि मजदूरों के पलायन से जोड़ा था। उन्होंने इस फोटो को अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया
वीडियो डेस्क। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 18 मई को एक फोटो शेयर कर इसे आज के हालात यानि कि मजदूरों के पलायन से जोड़ा था। उन्होंने इस फोटो को अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया था और कैप्शन लिखा था न्यू इंडिया का सच। लेकिन दरअलस ये फोटो 8 साल पुरानी है और नेपाल की है ये महिला भी नेपाली है। पीआईबी की पड़ताल में भी इस फोटो को झूठा बताया गया है। हालांकि रणदीप सुरजेवाला ने गलती समझ आते ही इस ट्वीट के डिलीट भी कर दिया था। लेकिन तब तक सैकड़ों रीट्वीट आ चुके थे।