सांड ने मारी दादी को टक्कर तो भिड़ गया पोता, वीडियो देख डर जायेंगे आप

 

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो को दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) ने शेयर किया है. यह वीडियो हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सांड (Bull) एक दादी (Dadi) को टक्कर मरता है. जब पीछे से दादी का पोता ये देखता है वह भागता भागता दादी को बचाने आता है और सांड बच्चे को भी टक्कर मार देता है. बच्चा सांड की टक्कर से गिर जाता है. लेकिन वह दोबारा उठ कर दादी को उठाता है. सांड फिर से दादी और पोते को टक्कर मारता है. लेकिन बच्चा अपनी दादी को छोड़ता नहीं है। फिर बाकि लोग आये और उन्होंने सांड को भगाया. लोग इस बच्चे के साहस को सलाम कर रहे हैं

| Updated : Sep 29 2020, 05:08 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

 

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो को दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) ने शेयर किया है. यह वीडियो हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सांड (Bull) एक दादी (Dadi) को टक्कर मरता है. जब पीछे से दादी का पोता ये देखता है वह भागता भागता दादी को बचाने आता है और सांड बच्चे को भी टक्कर मार देता है. बच्चा सांड की टक्कर से गिर जाता है. लेकिन वह दोबारा उठ कर दादी को उठाता है. सांड फिर से दादी और पोते को टक्कर मारता है. लेकिन बच्चा अपनी दादी को छोड़ता नहीं है। फिर बाकि लोग आये और उन्होंने सांड को भगाया. लोग इस बच्चे के साहस को सलाम कर रहे हैं

Read More

Related Video