अलर्ट: घर ला रहे हैं फल-सब्जियां, ऐसे करें सैनेटाइज

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आज हम जिस दौर में जीवन जी रहे हैं हमे बहुत अधिक सावधानियां रखनी चाहिए। कोविड -19  के खतरे को देखते हुए फल और सब्जियों के इस्तेमाल में भी सावधानी बरतने की जरूरत है। मध्य प्रदेश की इंदौर शहर नगर निगम ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि  आप सब्जियों को अच्छे से धोएं उसे सैनेटाइज जरूर करें। 

/ Updated: May 08 2020, 03:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आज हम जिस दौर में जीवन जी रहे हैं हमे बहुत अधिक सावधानियां रखनी चाहिए। कोविड -19  के खतरे को देखते हुए फल और सब्जियों के इस्तेमाल में भी सावधानी बरतने की जरूरत है। मध्य प्रदेश की इंदौर नगर निगम ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि  आप सब्जियों को अच्छे से धोएं उसे सैनेटाइज जरूर करें। 

1- नल की टोटी के सामने सब्जी रखकर धोएं 
बाजार से खरीदे जाने वाले सभी फलों और सब्जियों को घर पर नल की टोटी के सामने रखकर तेजी के साथ निकलते पानी में धोएं इसके बाद हाथों से रगड़कर इसे साफ किया जा सकता है।

2- साबुन या किसी डिटर्जेंट का उपयोग न करें 
 साबुन, डिटर्जेंट या किसी विशेष तरल से सब्जी या फलों को धोने की जरूरत है. पानी के नीचे सब्जियां रखकर धोएं और रगड़कर साफ करें. इन्हें साबुन से धोने की जरूरत नहीं है. अगर सब्जी कटी-फटी हो तो उस हिस्से को काटकर अलग कर दें। 

3- यदि आवश्यक हो तो ब्रश या स्पंज का उपयोग करें 
आलू या गाजर जैसी जड़ वाली सब्जियों की सफाई करते समय, सभी गंदगी को हटाने के लिए स्पंज का उपयोग किया जाना चाहिए. खरबूजे और खीरे को साफ करने के लिए भी ब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है।