कोरोना का कहर: यहां सरकार ने खोला स्कूल, क्लास आते ही 250 बच्चे और टीचर हो गए संक्रमित

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में अमेरिका भी शामिल है. अब वहां स्कूली बच्चों पर भी इस जानलेवा महामारी के कहर का असर नजर आ रहा है. अमेरिका के जॉर्जिया जिले में स्कूल खुलने के महज एक हफ्ते के भीतर 250 से अधिक छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

/ Updated: Aug 10 2020, 12:31 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में अमेरिका भी शामिल है. अब वहां स्कूली बच्चों पर भी इस जानलेवा महामारी के कहर का असर नजर आ रहा है. अमेरिका के जॉर्जिया जिले में स्कूल खुलने के महज एक हफ्ते के भीतर 250 से अधिक छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अटलांटा के चेरोकी काउंटी स्कूल ने अपनी  वेबसाइट पर कोरोना वायरस के इन मामलों की जानकारी दी है। इसमें बताया गया कि पहली से 12वीं कक्षा तक के 11 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे. संक्रमितों की संख्या स्कूल में बढ़कर 250 तक पहुंच गई। इसके बाद एहतियातन स्कूल के ऐसे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है। एलेक्स डेबर्ड नाम के शख्स ने यूएसए टुडे को बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका बेटा दो सप्ताह के लिए उनसे अलग हो गया. उन्होंने कहा कि बचपन में शिक्षा की शुरुआत के दौरान ही उसे दूर कर देना उसके लिए निराशाजनक है . उस बच्चे ने सोमवार को स्कूल जाना शुरू किया था और पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुधवार को ही उसे घर भेज दिया गया।