इन चीजों को खाने से झड़ते हैं बाल, तुरंत करें अवॉइड

वीडियो डेस्क। बाल झड़ना आज एक तेजी से फैलने वाली बीमारी बन चुका है। झड़ते हुए बालों से निजात पाने के लिए कई लोग शैम्पू बदलना काफी समझते हैं। उपरी तौर पर हो सकता है कि कुछ राहत मिल जाए लेकिन अंदरूनी तौर पर बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। उचित पोषण का न मिलना, बालों में किसी प्रकार का संक्रमण या कई बार अनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बाल झड़ना आज एक तेजी से फैलने वाली बीमारी बन चुका है। झड़ते हुए बालों से निजात पाने के लिए कई लोग शैम्पू बदलना काफी समझते हैं। उपरी तौर पर हो सकता है कि कुछ राहत मिल जाए लेकिन अंदरूनी तौर पर बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। उचित पोषण का न मिलना, बालों में किसी प्रकार का संक्रमण या कई बार अनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं। धूम्रपान करने से अथेरोसेलेरोसिस की स्थिति बनती है, इसमें आपके शरीर की नसों और रगों पर मैल की परत जमा हो जाती है।जिससे बाल ज्यादा झड़ते हैं। वीडियो में आपके बता रहे हैं कि किन 2 चीजों को खाने से झड़ते हैं बाल, इसे तुरंत खाना बंद करें । अगर आप खान पान सहीं रखेंगे तो बाल झड़ने की प्रॉब्लम नहीं होगी।

Related Video