मात्र एक चम्मच कोरोना वायरस ने फैलाई तबाही... जानें कैसे संक्रमित हुई पूरी दुनिया

वीडियो डेस्क। कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। साल 2020 हर किसी की जिंदगी में एक बुरे वक्त की तरह है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र एक चम्मच वायरस ने पूरी दुनिया को तबाही के कगार पर खड़ा कर दिया है। दुनिया में कोरोन की कुल मात्रा 8 मिली लीटर है यानि कि एक चम्मच की क्षमता के बराबर। और इसी 8 मिली लीटर वायरस ने लगभग 5 करोड़ 60 लाख लोगों को संक्रमितक कर दिया है। 

/ Updated: Nov 19 2020, 05:25 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। साल 2020 हर किसी की जिंदगी में एक बुरे वक्त की तरह है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र एक चम्मच वायरस ने पूरी दुनिया को तबाही के कगार पर खड़ा कर दिया है। दुनिया में कोरोन की कुल मात्रा 8 मिली लीटर है यानि कि एक चम्मच की क्षमता के बराबर। और इसी 8 मिली लीटर वायरस ने लगभग 5 करोड़ 60 लाख लोगों को संक्रमितक कर दिया है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के एक गणितज्ञ मैट परकर ने खुद के बनाए फॉर्मूले से ये अनुमान लगाया है। इस फॉर्मूले के आधार पर Matt Parker ने विश्व में Covid-19 से Infected लोगों के शरीर में कोरोना वायरस की मात्रा की गणना की है। कोरोना वायरस का आकार इतना छोटा होता है कि आप इन्हें अपनी आंखों से देख नहीं सकते हैं। इसका अनुमान आप ऐसे लगा सकते हैं कि  मनुष्य की एक कोशिका का साइज करीब 100 माइक्रोमीटर होता है। जो हमारे सिर पर पाए जाने वाले एक बाल की चौड़ाई के लगभग बराबर हैं आपको हैरानी होगी कि कोरोना वायरस का साइज इंसान की कोशिकाओं से 10 लाख गुना अधिक छोटा होता है। Matt Parker के मुताबिक कोरोना वायरस हमारे शरीर में Computer Code की तरह है, जो इंसानों के सिस्टम यानी कोशिकाओं में गड़बड़ी पैदा करता है। और शरीर के सिस्टम संक्रमित करता है।