एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी की जुवेनाइल डायबिटीज से मौत, जानें क्या है ये बीमारी
बच्चों में दिखाई दे रहे ये सिमटमस, तो हो सकती है उन्हें ये बीमारी, एक्सपर्ट से जानें इससे बचने का तरीका
वीडियो डेस्क। एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधन हो गया। वह जुवेनाइल डायबिटीज से जूझ रही थीं। पायल की स्थिति अप्रैल 2017 से ज्यादा बिगड़ रही थी और 2018 तक वह कोमा में चली गईं। जुवेनाइल डायबिटीज बच्चों में होनी वाली डायबिटीज है। इसके लक्षण नजरअंदाज करने पर स्थिति गंभीर बनती है। ऐसे में डायबिटीज एजुकेटर डॉ. पायल परिहार से जानिए क्या है जुवेनाइल डायबिटीज और इसे कैसे पहचानें
क्या है जुवेनाइल डायबिटीज?
इसे टाइप-1 डायबिटीज भी कहते हैं
ये 18 साल की कम उम्र के बच्चों को होती है
ये एक तरह की ऑटो-इम्यून डिसीज है
इसकी वजह आनुवांशिक या वायरस का संक्रमण भी हो सकती है
टाइप-1 डायबिटीज के लक्षण
बहुत ज्यादा प्यास लगना
बार-बार यूरिन आना
रात में सोते समय बिस्तर गीला करना
अत्यधिक भूख लगना, तेजी से वजन घटना
बच्चा डायबिटिक है तो पेरेंट्स क्या ध्यान रखें?
सबसे ज्यादा ध्यान दवाओं और खानपान का रखें
समय-समय पर ब्लड टेस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लेते रहें
बच्चे को कोल्ड ड्रिंक्स, जंक फूड, चावल, मिठाई, आलू जैसी चीजें न दें