डेढ़ साल के बच्चे की सांस नली में अटका मूंगफली का दाना, जानें कैसे बची मासूम की जान

हेल्थ डेस्क। भोपाल के अग्रवाल हॉस्पिटल में सोमवार को डेढ़ साल के बच्चे की सांस नली में मूंगफली का दाना अटक गया था।

| Updated : Nov 12 2019, 04:45 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

 

हेल्थ डेस्क। भोपाल के अग्रवाल हॉस्पिटल में सोमवार को डेढ़ साल के बच्चे की सांस नली में मूंगफली का दाना अटक गया था। गंजबासौदा के रहने वाले दंपत्ति ने बताया कि उनका बच्चा भावेश खेल रहा था इसी दौरान उसने मूंगफली के दाने खा लिए थे। 4 दिन तक वो बच्चे को लेकर डॉक्टर को दिखाते रहे लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई कि बच्चे की सांस में दाना अटका हुआ है। जब वो श्वास रोग विशेषज्ञ  डॉ. पीएन के पास पहुंचे तो जांच में पता चला की बच्चे की सांस नली में दाना अटका हुआ है।  डॉ. पीएन अग्रवाल के मुताबिक बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही थी इसके बाद दूरबीन की सहायता से ऑपरेशन कर सांस नली में फंंसा दाना निकाला गया। 

Related Video