IPL 2020 के थीम सॉन्ग पर लगा नकल का आरोप, रैपर ने लगाया गाने की धुन चोरी करने का आरोप

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने वाली है। इससे पहले आईपीएल ने अपना थीम सॉग रिलीज कर दिया है। आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये गाना अपलोड किया गया है, जिसका टाइटल 'आएंगे हम वापस' रखा गया है। ये गाना रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गया। रैपर कृष्णा ने इस पर नकल करने का आरोप लगाया। रैपर का कहना हैं कि इस गाने के म्युजिक को उसके गाने 'देख कौन आया' से चोरी किया गया है। बता दें कि आईपीएल के थीम सॉग को प्रणव अजयराव मालपे ने कम्पोज किया है। यह गाना  इस समय दुनिया में फैली कोरोना महामारी और कैसे हम इसका सामना कर रहे हैं इससे प्रेरित है।

Share this Video

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने वाली है। इससे पहले आईपीएल ने अपना थीम सॉग रिलीज कर दिया है। आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये गाना अपलोड किया गया है, जिसका टाइटल 'आएंगे हम वापस' रखा गया है। ये गाना रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गया। रैपर कृष्णा ने इस पर नकल करने का आरोप लगाया। रैपर का कहना हैं कि इस गाने के म्युजिक को उसके गाने 'देख कौन आया' से चोरी किया गया है। बता दें कि आईपीएल के थीम सॉग को प्रणव अजयराव मालपे ने कम्पोज किया है। यह गाना इस समय दुनिया में फैली कोरोना महामारी और कैसे हम इसका सामना कर रहे हैं इससे प्रेरित है।

Related Video