इतना तेज आया नदी में बहाव कि कच्ची दीवार की तरह टूटकर बिखर गया पुल

झारखंड के पाकुड़ में भारी बारिश के चलते नदी में आए जबर्दस्त सैलाब में 7 करोड़ की लागत से बनाया गया पुल किसी कच्ची दीवार की तरह बिखर गया। इस पुल की क्वालिटी पर सवाल उठाए गए थे।

Share this Video

पाकुड़. यह वीडियो महेशपुर ब्लॉक के चंडालमारा पुल का है। करीब 7 करोड़ की लागत बनवाया गया यह पुल नदी में आए सैलाब में कच्ची दीवार की तरह बिखर गया। 4 साल पहले जब इस पुल का निर्माण हुआ था, तब MLA स्टीफन मरांडी ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। उन्होंने शिकायत भी की थी, लेकिन अफसरों ने उनकी बात नहीं सुनी। भारी बारिश के बाद पानी का बहाव यह पुल नहीं झेल पाया। इस पुल के टूट जाने से महेशपुर और अमड़ापाड़ा ब्लॉक के दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। अब लोगों को मुख्यालय जाने के लिए 25 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ेगा।

Related Video