अगर फिल्मी गानों पर ठेठ गांव की स्टाइल में डांस करने से कमाई होती है, तो अच्छा है, देखिए भाई-बहन का डांस

 किस्मत कभी भी पलट सकती है, इसलिए कोशिशें जारी रखें, ये भाई-बहन यूं ही मौज-मस्ती के लिए डांस करते थे, फिर किसी ने उनकी तारीफ कर दी, तो इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया..आज इनके TIK TOK पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ये फिल्मों गानों पर अपनी गांव की स्टाइल में डांस करते हैं। ये हैं धनबाद जिले के बलियापुर के निपनिया गांव के रहने वाले सनातन कुमार महतो और उनकी बहन सावित्री कुमारी। 

Share this Video

धनबाद, झारखंड. किस्मत कभी भी पलट सकती है, इसलिए कोशिशें जारी रखें, ये भाई-बहन यूं ही मौज-मस्ती के लिए डांस करते थे, फिर किसी ने उनकी तारीफ कर दी, तो इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया..आज इनके TIK TOK पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ये फिल्मों गानों पर अपनी गांव की स्टाइल में डांस करते हैं। ये हैं धनबाद जिले के बलियापुर के निपनिया गांव के रहने वाले सनातन कुमार महतो और उनकी बहन सावित्री कुमारी। अपनी डांस स्टाइल से ये दोनों काफी लोकप्रिय हो चुके हैं।

सनातन एमए पास हैं, जबकि सावित्री ग्रेजुएट। सनातन को नौकरी नहीं मिली, तो ये किसानी करने लगे। हालांकि वे किसानी से खुश हैं। वे कहते हैं कि किसानी ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। भाई-बहन साथ में डांस करते हैं। इंस्टाग्राम पर भी इनके वीडियो हिट हैं। दोनों अब तक 3000 से ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुके हैं। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से ये किसी प्रोफेशनल से डांस नहीं सीख सके। लेकिन अब खुश हैं कि लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। सावित्री गांव में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। साथ में ट्यूशन भी करती है।

Related Video