देखिए यह वीडियो, किस तरह इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं भिखारी और पिघल जाता है आपका दिल

अगर आपको रास्ते में कोई विकलांग भिखारी दिखे, तो पिघले नहीं! क्योंकि यह जरूरी नहीं कि वो सचमुच में दिव्यांग हो। दरअसल, भीख मांगने के लिए कुछ भिखारी हाथ-पैर टूटे होने का ढोंग भी रचते हैं।

Share this Video

उज्जैन, मध्य प्रदेश. मेहनत से बचने वाले कई लोग भीख मांगने को सबसे अच्छा 'धंधा' मानने लगते हैं। इनमें से भी कई भीख मांगने के लिए भी किस्म-किस्म के ढोंग रचते हैं। यह वीडियो इसी एक युवा भिखारी के इसी पाखंड को दिखाता है। मामला रामघाट नदी क्षेत्र का है। यहां एक भिखारी व्हीलचेयर पर बैठकर भीख मांग रहा था। उसके पैर में पट्टा चढ़ा हुआ था। उसे देखकर समझा जा सकता था कि पैर टूटा हुआ होगा। व्हीलचेयर एक दूसरा शख्स धकेल रहा था। दोनों भिखारी लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे थे। तभी वहां तैनात एक कांस्टेबल मोहन सिंह परमार की नजर उन पर पड़ी। यूं ही नहीं कहते हैं कि पुलिस की नजरें बड़ी तेज होती हैं। पुलिस ने दोनों को रोका। फिर पूछताछ के बाद युवक के पैर से पट्टा निकाला। पट्टा निकलते ही युवक दौड़ लगाकर वहां से भाग निकला। इससे पहले दोनों भिखारियों ने पुलिस से दुबारा भीख न मांगने का वादा किया।

Related Video