एंजेल और एलिना ने इंटरनेट से सीखा डांस, सोशल मीडिया पर बन गई सेंसेशन, देखिए इनके मूव्स

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर शहर की रहने वाली दो बहनों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 9 साल की एंजेल और  16 साल बड़ी बहन एलिना बेबी डॉल की तरह ....मैं चली... मैं चली देखो प्यार की गली गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं।

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर शहर की रहने वाली दो बहनों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 9 साल की एंजेल और 16 साल बड़ी बहन एलिना बेबी डॉल की तरह ....मैं चली... मैं चली देखो प्यार की गली गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों बहनों के मूव्स किसी से कम नहीं है। इन्होंने डांस की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। दोनों बहनों ने डांस अपनी मां रेशमा पॉल से और कोरियोग्राफी का हुनर इंटरनेट से सीखा है। दोनों बहनों के माता-पिता मध्यमवर्गीय परिवार से हैं व पेशे से टीचर हैं। दोनों डांस के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं। एंजेल ने इस वर्ष कक्षा 4 में 99.8% मार्क्स हासिल किए तो तो वही बड़ी बहन एलिना को 11वीं कक्षा में 86 % अंक मिले। सोोशल मीडिया पर यह वीडियो उनके पिता ने ही अपलोड किया है। पिता बताते हैं कि डांसिंग इन दोनों बहनों की हॉबी है। सोशल मीडिया में इन दोनों नन्हीं बालिकाओं का वीडियो हर कोई पसंद कर रहा है।

Related Video