शिवराज के मंत्री बिसाहू लाल सिंह करारे नोट बांटते दिखे, वीडियो वायरल होने पर दी ये सफाई


वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और आदिवासी नेता बिसाहू लाल सिंह का बच्चों को नोट बांटते वीडियो वायरल हो रहा है. मंत्री बिसाहू लाल अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा उम्मीदवार उपचुनाव लड़ने वाले हैं. इस वीडियो में बीजेपी नेता 100-100 रुपये के नोट बच्चों और महिलाओं को बांटते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस ने इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से की है। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में वोटिंग 3 नवंबर को होने वाली है। दरअसल मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है और सीटों पर लड़ने वाले उम्मीदवार प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच एक वायरल वीडियो में बिसाहू लाल 100 रुपये के नोटों की मोटी गड्डी हाथ में लिए हुए हैं, वो बच्चों में नोट बांट रहे हैं. गौर करने वाली बात है कि ये 2-5 नोट नहीं हैं सैकड़ों नोट दिख रहे हैं।


 

/ Updated: Oct 06 2020, 12:14 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और आदिवासी नेता बिसाहू लाल सिंह का बच्चों को नोट बांटते वीडियो वायरल हो रहा है. मंत्री बिसाहू लाल अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा उम्मीदवार उपचुनाव लड़ने वाले हैं. इस वीडियो में बीजेपी नेता 100-100 रुपये के नोट बच्चों और महिलाओं को बांटते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस ने इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से की है। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में वोटिंग 3 नवंबर को होने वाली है। दरअसल मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है और सीटों पर लड़ने वाले उम्मीदवार प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच एक वायरल वीडियो में बिसाहू लाल 100 रुपये के नोटों की मोटी गड्डी हाथ में लिए हुए हैं, वो बच्चों में नोट बांट रहे हैं. गौर करने वाली बात है कि ये 2-5 नोट नहीं हैं सैकड़ों नोट दिख रहे हैं।