MP के इस गांव में कोरोना टीकाकरण टीम पर हमला, लोग बोले- हमें नहीं लगवाना वैक्सीन

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के उज्जैन में उन्हेल तहसील के ग्राम मालीखेड़ी में सोमवार को टीकाकरण करने पहुंचे दल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। दल में शामिल स्वास्थ्यकर्मी जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे।  लोगों का कहना था कि वैक्सीनेशन से लोग मर रहे हैं, हमें वैक्सीन नहीं लगवाना। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी। जानकारी अनुसार उन्हेल से स्वास्थ्य विभाग की टीम मोबाइल वैन लेकर सोमवार सुबह मालीखेड़ी वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी। टीम में नायब तहसीलदार अनु जैन, आशा कार्यकर्ता वैक्सीनेटर एवं अन्य कर्मचारी थे। स्वास्थ्यकर्मियों ने जब लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया तो उन्होंने आने से मना कर दिया। साथ ही टीम को गांव से जाने के लिए भी कहा।  कुछ लोगों ने दल पर भी पत्थर से हमला कर दिया। लोग जैसे-तैस वहां से भागे और अपनी जान बचाई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के उज्जैन में उन्हेल तहसील के ग्राम मालीखेड़ी में सोमवार को टीकाकरण करने पहुंचे दल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। दल में शामिल स्वास्थ्यकर्मी जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे। लोगों का कहना था कि वैक्सीनेशन से लोग मर रहे हैं, हमें वैक्सीन नहीं लगवाना। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी। जानकारी अनुसार उन्हेल से स्वास्थ्य विभाग की टीम मोबाइल वैन लेकर सोमवार सुबह मालीखेड़ी वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी। टीम में नायब तहसीलदार अनु जैन, आशा कार्यकर्ता वैक्सीनेटर एवं अन्य कर्मचारी थे। स्वास्थ्यकर्मियों ने जब लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया तो उन्होंने आने से मना कर दिया। साथ ही टीम को गांव से जाने के लिए भी कहा। कुछ लोगों ने दल पर भी पत्थर से हमला कर दिया। लोग जैसे-तैस वहां से भागे और अपनी जान बचाई। 

Related Video