पन्ना टाइगर रिजर्व में दिल दहला देने वाली घटना, रेंजर को हाथी ने दांतों से दबाकर उतारा मौत के घाट

वीडियो डेस्क। पन्ना टाइगर रिजर्वइन में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां रामबहादुर नाम के हाथी ने हिनोता रेंज के रेंजर BS भगत को दांतों तले दबाकर मार डाला। रेंजर की मौके ही मौत हो गई है।घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनोता रेंज की है जहां यह वीभत्स घटना घटित हुई है। घटना के बाद से टाईगर रिजर्व में हड़कंप मच गया है। प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में टाईगर ट्रैकिंग के दौरान हाथी ने रेंजर को मार दिया है। रेंजर बी.आर. भगत को रामबहादुर हाथी ने अपने दांतो से दबा दिया जिससे उनके प्राण निकल गये।घटना हिनौता रेंज की है रेंजर BS भगत  छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। और पिछले 8 वर्ष से वह एक ही रेंज में पदस्थ थे।इस बड़ी और दर्दनाक घटना से टाइगर रिजर्व में मातम छाया हुआ है तो वहीं अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व गंगऊ के इसी क्षेत्र में मृत टाईगर मिला था जहां दूसरे टाईगर की हालत को जानने के लिए लगातार ट्रैकिंग की जा रही थी जिससे नाराज हाथी राम बहादुर ने गुस्से में आकर रेंजर को अपनी चपेट में लिया और दांतो से दबाकर मार डाला।

/ Updated: Aug 14 2020, 05:45 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पन्ना टाइगर रिजर्वइन में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां रामबहादुर नाम के हाथी ने हिनोता रेंज के रेंजर BS भगत को दांतों तले दबाकर मार डाला। रेंजर की मौके ही मौत हो गई है।घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनोता रेंज की है जहां यह वीभत्स घटना घटित हुई है। घटना के बाद से टाईगर रिजर्व में हड़कंप मच गया है। प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में टाईगर ट्रैकिंग के दौरान हाथी ने रेंजर को मार दिया है। रेंजर बी.आर. भगत को रामबहादुर हाथी ने अपने दांतो से दबा दिया जिससे उनके प्राण निकल गये।घटना हिनौता रेंज की है रेंजर BS भगत छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। और पिछले 8 वर्ष से वह एक ही रेंज में पदस्थ थे।इस बड़ी और दर्दनाक घटना से टाइगर रिजर्व में मातम छाया हुआ है तो वहीं अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व गंगऊ के इसी क्षेत्र में मृत टाईगर मिला था जहां दूसरे टाईगर की हालत को जानने के लिए लगातार ट्रैकिंग की जा रही थी जिससे नाराज हाथी राम बहादुर ने गुस्से में आकर रेंजर को अपनी चपेट में लिया और दांतो से दबाकर मार डाला।