स्वतंत्रता दिवस: आजाद भारत के 'गुलाम' गांव... 74 सालों में भी ज्यों का त्यों हैं इन लोगों का दर्द
वीडियो डेस्क। MP के अनूपपुर जिले की शर्मसार करने वाली ये तस्वीरें जनपद जैतहरी के ग्रामपंचायत डोंगरा टोला की हैं। जहां गरीबी और प्रशासनिक उदासीनता की ऐसी तस्वीर देखने को मिली जहां एक महिला की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो बच्चों ने उसे खाट पर रख अस्पताल तक पहुंचाया। एक तरफ जहां हम आजादी के 74वें सालगिरह मनाने की तैयारी करने जा रहे है तो वहीं जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला के पोंडापानी गांव में आजादी के सात दशक बाद भी बुनियादी सुविधाएं बिजली पानी और सड़क नहीं पहुंच पाई हैं।
वीडियो डेस्क। MP के अनूपपुर जिले की शर्मसार करने वाली ये तस्वीरें जनपद जैतहरी के ग्रामपंचायत डोंगरा टोला की हैं। जहां गरीबी और प्रशासनिक उदासीनता की ऐसी तस्वीर देखने को मिली जहां एक महिला की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो बच्चों ने उसे खाट पर रख अस्पताल तक पहुंचाया। एक तरफ जहां हम आजादी के 74वें सालगिरह मनाने की तैयारी करने जा रहे है तो वहीं जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला के पोंडापानी गांव में आजादी के सात दशक बाद भी बुनियादी सुविधाएं बिजली पानी और सड़क नहीं पहुंच पाई हैं।
गांव में बारिश के समय कच्ची सड़क की हालत ऐसी हो जाती है कि मोटरसाईकल क्या पैदल चलना दूभर और मुश्किल हो जाता है। इसलिए बारिश में एम्बुलेंस की सुविधा भी गांव वालों को नहीं मिल सकती। आप खुद यहां के हालात देख कर अंदाज लगा सकते है कि यहां के रहवासी आज भी पाषाण सी ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं।