कोरोना: बढ़ते मामलों को देख नई गाइडलाइन, अब शादी में सिर्फ इतने लोग हो सकेंगे शामिल, गणेश पंडालों पर रोक
मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन बनाई गई है। प्रदेश में सार्वजनिक आयोजन पर पुनः रोक रहेगी। इस बार गणेश उत्सव में गणेश पंडालों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन बनाई गई है। प्रदेश में सार्वजनिक आयोजन पर पुनः रोक रहेगी। इस बार गणेश उत्सव में गणेश पंडालों को अनुमति नहीं दी जाएगी। लोगों को घरों में ही भगवान गणेश की पूजा करना होगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी दी। गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने मूर्तिकारों से अनुरोध किया है कि छोटी मूर्ति ही बनाएं इसके साथ ही विसर्जन को लेकर भी नई गाइडलाइन बनाई गई है। इसके अलावा वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर भी नहीं गाइडलाइन लागू की गईं है। इसके अनुसार अब वर पक्ष और वधु पक्ष के 10-10 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा अंतिम संस्कार में भी 20 से अधिक लोग के शामिल होने पर रोक रहेगी। अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। इस बार लोग अपने घरों में ही ईद मनायेगें, सभी धार्मिक आयोजन सामूहिक रूप से नहीं मनाएं जायेंगे, धार्मिक स्थलों मे एक बार मे पांच से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी।