बारिश एक परिवार पर कहर बनकर बरसी, 2 मंजिला मकान हुआ धराशायी


वीडियो डेस्क। जबलपुर में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया। जब कोतवाली थाना क्षेत्र के फूटाताल सांठिया कुआं इलाके में बना एक दो मंजिला मकान बारिश के चलते गिर गया। जिसमें 4 लोगो को मामूली चोटे आई है।बताया जा रहा है कि सांठिया कुआं इलाके में बना दीपक जैन का यह मकान लंबे समय से जर्जर था। जिसे खाली करने नगर निगम ने नोटिस भी दिया था। बावजूद उसके मकान खाली करने की बजाए दीपक जैन का परिवार सहित लंबे समय से यही रह रहे था लेकिन बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश और खतरे को भांपते हुए दीपक जैन ने घर के पास ही मकान किराए से लिया था, जिसमें दीपक के परिवार को शिफ्ट होना था।कुछ लोग कल किराए के मकान में रहने चले गए थे, जबकि कुछ को आज जाना था, लेकिन उसके पहले ही ये हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि जिस वक्त मकान गिरा उस समय घर के अंदर 5 लोग मौजूद थे, जो मलवे में दब गए थे जिसमें से 4 लोगों को पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाला गया। जबकि 1 महिला अभी मलबे में दबे हुई है। जिसे मलबे से निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।हादसे की खबर मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ जबलपुर कमिश्नर और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और मकान गिरने से घायल हुए लोगो को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मकान का बचा हुआ हिस्सा गिराने का निर्देश दिए।

/ Updated: Aug 18 2020, 07:44 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। जबलपुर में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया। जब कोतवाली थाना क्षेत्र के फूटाताल सांठिया कुआं इलाके में बना एक दो मंजिला मकान बारिश के चलते गिर गया। जिसमें 4 लोगो को मामूली चोटे आई है।बताया जा रहा है कि सांठिया कुआं इलाके में बना दीपक जैन का यह मकान लंबे समय से जर्जर था। जिसे खाली करने नगर निगम ने नोटिस भी दिया था। बावजूद उसके मकान खाली करने की बजाए दीपक जैन का परिवार सहित लंबे समय से यही रह रहे था लेकिन बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश और खतरे को भांपते हुए दीपक जैन ने घर के पास ही मकान किराए से लिया था, जिसमें दीपक के परिवार को शिफ्ट होना था।कुछ लोग कल किराए के मकान में रहने चले गए थे, जबकि कुछ को आज जाना था, लेकिन उसके पहले ही ये हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि जिस वक्त मकान गिरा उस समय घर के अंदर 5 लोग मौजूद थे, जो मलवे में दब गए थे जिसमें से 4 लोगों को पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाला गया। जबकि 1 महिला अभी मलबे में दबे हुई है। जिसे मलबे से निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।हादसे की खबर मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ जबलपुर कमिश्नर और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और मकान गिरने से घायल हुए लोगो को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मकान का बचा हुआ हिस्सा गिराने का निर्देश दिए।