सावन के महीने में संत ने किया ऐसा शिव तांडव, अनुपम खेर ने कहा-इसे सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए
शिव भक्ति के इस सावन महिने में शिव तांडव स्त्रोतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो भोपाल के नज़दीक और रायसेन ज़िले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पुरातात्विक धरोहर भोजपुर के शिव मंदिर का है। शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ करने वाले बाबा हैं-कालीपुत्र कालीचरण। कालीपुत्र कालीचरण बाबा महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं
वीडियो डेस्क। शिव भक्ति के इस सावन महिने में शिव तांडव स्त्रोतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो भोपाल के नज़दीक और रायसेन ज़िले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पुरातात्विक धरोहर भोजपुर के शिव मंदिर का है। शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ करने वाले बाबा हैं-कालीपुत्र कालीचरण। कालीपुत्र कालीचरण बाबा महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं । ये कोई प्रायोजित या पहले से तय वीडियो शूट नहीं है बल्कि विशाल शिव लिंग और पुरातात्त्विक धरोहर को देखकर बाबा के अंतर्मन से निकला ये भाव है। उत्तर भारत का सोमनाथ कहे जाने वाले भोपाल के पास बने परमार कालीन भोजपुर के इस शिव मंदिर पर सावन के महीने में बड़ी संख्या में लोग आते रहे हैं। हालांकि अभी कोरोना के संक्रमण की वजह से ये तादाद कम है। कालीचरण महाराज भी 22 जून को यहां आए थे जहां उन्होंने ये शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ किया।कालीचरण महाराज का ये वीडियो लाखों लोग शेयर कर रहे हैं. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने तो इस वीडियो को अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- इस भक्त के शक्तिशाली और भावपूर्ण गायन को सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए.ऐसा लगा मानो तानसेन स्वर साधना कर रहे हों।