पहले बात, फिर विवाद..इसके बाद सीधे मुक्का और लात, अदालत परिसर में यूं भिड़ीं महिलाएं

यह वीडियो मध्य प्रदेश के सतना कोर्ट का है। इसमें तीन महिलाएं और एक अदमी आपस में मारपीट कर रहे हैं। ऐसा क्यों हुआ? इसका पुलिस तक को पता नहीं चल पाया।
 

Share this Video

सतना, मध्य प्रदेश. कोर्ट परिसर में बातचीत करते-करते पता नहीं किस बात पार चार लोगों का दिमाग सनका कि एक-दूसरे पर टूट पड़े। वहां मौजूद लोगों को पहले तो समझ ही नहीं आया कि झगड़ा क्यों हो रहा है? जैसे-तैसे सभी को अलग किया। लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि वे क्यों झगड़े थे। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बस इतना पता चला है कि इनमें एक महिला नोटरी वकील थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस संबंध में किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Related Video