कोबरा के 25 अंडों को 10 दिन 2 घंटे धूप में सेंका..फिर देखिए कैसे निकले सपोले..रोमांचक वीडियो
कोबरा नाम ही डराने के लिए काफी होता है। सांप छोटा हो या बड़ा, आमलोगों के रौंगटे खड़े कर देता है। यह वीडियो अंडों से निकलते कोबरा सांप(सपोलों) को दिखाता है। मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गुलाबगंज कस्बे का है। इन सपोलों की मादा कोबरा को एक सर्प विशेषज्ञ ने रेस्क्यू करके जंगल में छोछ़ दिया था। वहीं, 25 अंडे सुरक्षित जगह पर रख दिए गए थे।
विदिशा, मध्य प्रदेश. सांप का नाम सुनकर ही अच्छे-खासों की घिग्गी बंध जाती है। बात जब खतरनाक कोबरा सांप की हो, तो कोई उन्हें देखना तक नहीं चाहता। सांप छोटा हो या बड़ा, आमलोगों के रौंगटे खड़े कर देता है। यह वीडियो अंडों से निकलते कोबरा सांप(सपोलों) को दिखाता है। मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गुलाबगंज कस्बे का है। इन सपोलों की मादा कोबरा को एक सर्प विशेषज्ञ ने रेस्क्यू करके जंगल में छोछ़ दिया था। वहीं, 25 अंडे सुरक्षित जगह पर रख दिए गए थे। सर्प विशेषज्ञ फिरोज खान ने 5 जून को कमरपुर गांव के एक घर से मादा कोबरा का रेस्क्यू किया था। मादा ने घर में अंडे दे रखे थे। खान ने कोबरा को जंगल में छोड़ दिया। वहीं, 25 अंडे सुरक्षा के साथ रखवा दिए। करीब 10 दिनों तक इन अंडों की देखभाल और सुरक्षा की गई। रोज 2 घंटे उन्हें धूप दिखाई गई। चींटियों आदि से भी उन्हें बचाकर रखा गया। अब इन 25 में से 23 अंडों से सांप निकल आए। इन सांपों को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। याद रहे कि कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषधर सांप है।