शॉकिंग CCTV फुटेज: कार और ऑटो रिक्शा के बीच जबर्दस्त भिड़ंत, हवा में उड़े परखच्चे

महाराष्ट्र के ओरंगाबाद में बुधवार को कार और ऑटो रिक्शा के बीच हुई भीषण भिड़ंत का शॉकिंग CCTV फुटेज सामने आया है।

/ Updated: Dec 26 2019, 12:57 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

ओरंगाबाद, महाराष्ट्र. बेकाबू स्पीड एक बार फिर कई लोगों की मौत का कारण बन गई। यह हादसा ओरंगाबाद से सटे शेक इलाके में बुधवार को हुआ था। गुरुवार को इस घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार और ऑटो रिक्शा आमने-सामने से एक-दूसरे से भिड़े और फिर दोनों गाड़ियों के कैसे परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि स्पीड पर काबू न रख पाने के कारण कार ड्राइवर सीधे डिवाइडर से जा टकराया। इसके बाद उसने सामने से आ रहे ऑटो को जबर्दस्त टक्कर मार दी। कार को अचानक सामने देखकर ऑटो रिक्शा के ड्राइवर ने ब्रेक मारे, इससे ऑटो तिरछा हो गया। लेकिन इससे पहले कि दोनों ड्राइवर कुछ समझ पाते जबर्दस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो रिक्शा में बैठे एक ही परिवार के 4 सदस्य दिनेश रामलाल जाधव (32), पत्नी रेणुका और दो अन्य परिजन वंदना जाधव (27) और उनका 9 साल का बेटा सोहम इस दुर्घटना में मारे गए। ये सभी जालना जिले के निवासी थे। कार चला रहे अकोला निवासी संजय बिलाला (49) की भी मौत हो गई। इस हादसे में 6 महीने के बच्चे के अलावा तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं।