कंगना का उद्धव पर अटैक, कहा- आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा

कंगना रनौत ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. मुंबई में कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद कंगना ने ये वीडियो जारी किया. कंगनानेकहा उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मेरे से बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता, और मुझे लगता है कि तुमने मेरे पर बहुत बड़ा अहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी आज मैंने महसूस किया है. कंगनानेवीडियोमेंआगेकहा, उद्धवठाकरेयेजोक्रूरताऔरआतंकहै, अच्छाहुआयेमेरेसाथहुआ, क्योंकिइसकोकुछमायनेहैं।जयहिंद, जयमहाराष्ट्र।'

Share this Video

कंगना रनौत ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. मुंबई में कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद कंगना ने ये वीडियो जारी किया. कंगनानेकहा उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मेरे से बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता, और मुझे लगता है कि तुमने मेरे पर बहुत बड़ा अहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी आज मैंने महसूस किया है. कंगनानेवीडियोमेंआगेकहा, उद्धवठाकरेयेजोक्रूरताऔरआतंकहै, अच्छाहुआयेमेरेसाथहुआ, क्योंकिइसकोकुछमायनेहैं।जयहिंद, जयमहाराष्ट्र।'

Related Video