Video: मुंबई एयरपोर्ट में परिवार से 4,97,000 डॉलर जब्त, जूतों और साड़ी में छिपाए थे 4 करोड़ रुपये

मुबंई हवाई अड्डे पर मौजूद कस्टम ड्यूटी वालों से ये परिवार नहीं बचा और लगभग 4.1 करोड़ रुपये जब्त कर लिए। अमेरिकी डॉलर जूतों, साड़ी और बैग में छिपाकर रखे गए हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी  से वायरल हो रहे हैं

/ Updated: Nov 03 2022, 05:25 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी वालों ने दुबई से आ रहे एक परिवार को पकड़ा है। जिनसे तकरीबन 4,97,000 डॉलर जब्त किए गए हैं। ये परिवार दुबई से आ रहा था। कस्टम ड्यूटी वालों ने परिवार के बैग से साड़ी, जूते औऱ सूटकेस से बड़ी मात्रा में अमेरिकी डॉलर मिले। जूतों में रुपयों की गड्डी छिपाई गई थी। साड़ी में रुपयों को बिछाकर रखा गया था और फिर तह लगाकर रखा गया। लेकिन मुबंई हवाई अड्डे पर मौजूद कस्टम ड्यूटी वालों से ये परिवार नहीं बचा और लगभग 4.1 करोड़ रुपये जब्त कर लिए। दो नवंबर देर रात ये परिवार दुबई से यहां पहुंचा था। आरोपी परिवार को गिरफ्तार कर लिया और तीनों को मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया। वही, कोर्ट ने इन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।