पटरी पर आईं 200 ट्रेन, जानें पूरी लिस्ट, नियम शर्त और रियायतें

वीडियो डेस्क। रेलवे 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत कर रहा है। इस दौरान 1.45 लाख यात्री सफर करेंगे। ट्रेनों में सफर करने के लिए 30 जून तक 26 लाख टिकट बुक किए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों को स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचने के लिए कहा है। इसके अलावा यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा करनी दी जाएगी। रेल सफर की शुरूआत के बाद 200 स्पेशल ट्रेनों में से पहली ट्रेन मुंबई के महाराजा छत्रपति टर्मिनस से शुरू हुई जो वाराणसी के लिए रवाना हुई। 

/ Updated: Jun 01 2020, 02:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। रेलवे 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत कर रहा है। इस दौरान 1.45 लाख यात्री सफर करेंगे। ट्रेनों में सफर करने के लिए 30 जून तक 26 लाख टिकट बुक किए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों को स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचने के लिए कहा है। इसके अलावा यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा करनी दी जाएगी। रेल सफर की शुरूआत के बाद 200 स्पेशल ट्रेनों में से पहली ट्रेन मुंबई के महाराजा छत्रपति टर्मिनस से शुरू हुई जो वाराणसी के लिए रवाना हुई। 
वहीं रेलवे ने यात्रा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की हैं
1 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा
2 मास्क लगाना और सोशल डिसंटेंस का पालन जरूरी
3 यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतू एप जरूरी
4 अगर कोरोना से जुड़े कोई लक्षण मिले तो यात्रा की इजाजत नहीं है
5 चादर कंबल या फिर तकिया नहीं दिया जाएगा
6 यात्री खाने पीने का सामान घर से ला सकते हैं
7 बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे यात्रा करने से बचें
आपको बता दें कि 1 जून से लॉकडाउन का 5वां चरण शुरू हो रहा है। लेकिन इसे अनलॉक-1 माना जा रहा है। क्योंकि अब सरकार की योजना क्रमबद्ध तरीके से सेवाओं को शुरू करने की है। इसी क्रम में रेलवे ने 1 जून से 200 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने की शुरूआत की है।  ये ट्रेनें श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों से अलग होंगी। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें हैं। इनमें एसी, नॉन एसी दोनों कोच होंगे। इसके अलावा समान्य कोच में बैठने की सीटें हैं। इन ट्रेनों में 120 पहले रिजर्वेशन किया जा सकता है।