8 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गए 343 फ्लैट, अब बचा है सिर्फ मलबा

केरल के कोच्चि में समुद्र किनारे मरादू इलाके में सरकार ने दो अवैध इमारतों को विस्फोट लगाकर गिरा दिया। ये दोनों इमारतें ताश के पत्तों की तह ढह गई। पूरा इलाका धूल और मलबे के गुबार से भर गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। केरल के कोच्चि में समुद्र किनारे मरादू इलाके में सरकार ने दो अवैध इमारतों को विस्फोट लगाकर गिरा दिया। ये दोनों इमारतें ताश के पत्तों की तह ढह गई। पूरा इलाका धूल और मलबे के गुबार से भर गया। इन इमारतों को गिरने में सिर्फ 8 सेकेंड का समय लगा। आपको बता दें कि दो अवैध इमारतों एच2ओ होली फेथ अपार्टमेंट परिसरों में 343 फ्लैट बने हुए थे। 

Related Video