एक चिता पर मां बेटे का अंतिम संस्कार, आंख में आंसू लिए हर कोई जानवर पति को कोसता रहा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया। मां-बेटे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति रोहित ने करवाई थी। पुलिस पूछताछ में उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। गुरुवार को मृतका श्रेता तिवारी और उसके 21 महीने के बेटे श्रेयम का अंतिम संस्कार किया गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया। मां-बेटे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति रोहित ने करवाई थी। पुलिस पूछताछ में उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। गुरुवार को मृतका श्रेता तिवारी और उसके 21 महीने के बेटे श्रेयम का अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन जब एक ही चिता पर मां के सीने पर उसके जिगर के टुकड़े को लिटाकर मुखाग्नि दी गई तो वहां पर मौजूद हर आंख से आंसू छलक पड़े। मृतका के भाई शुभम व चार चचेरे भाइयों ने मिलकर बहन और भांजे को मुखाग्नि दी। वहीं मृतका का पिता बार-बार यही कह रहे थे कि भगवान ऐसा जानवर दामाद किसी को ना दे।

Related Video