जिंदगी भर याद रहेगी आपको ये सर्दी, रेगिस्तान में जमी बर्फ, टूटा 118 साल का रिकोर्ड

दिसंबर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से नदी, नाले, तालाब, जलाशय सब जम गए हैं। राजधानी दिल्ली में पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है,  तो वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में हाड़ कंपकपा देने वाली सर्दी ने लोगों का हाल बेलाह कर दिया है। 

/ Updated: Dec 28 2019, 04:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दिसंबर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से नदी, नाले, तालाब, जलाशय सब जम गए हैं। राजधानी दिल्ली में पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है,  तो वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में हाड़ कंपकपा देने वाली सर्दी ने लोगों का हाल बेलाह कर दिया है। राजस्थान के शेखावटी में पारा माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यहां घास के ऊपर बर्फ जम गई है तो वहीं मध्यप्रदेश के पंचगढ़ी में नदी, नाले, जलाशय बर्फ में तब्दील हो गए हैं। उत्तरप्रदेश में सर्दी से 20 लोगों की मौत हो गई है। इस साल सर्दी से 118 साल का रिकोर्ड टूटा है। इस सीजन में सबसे ठंडा दिन शनिवार रहा है। इतना ही नहीं मौसम विभाग का कहना है कि 2 जनवरी तक ऐसे ही कड़ाके की ठंड रहने वाली है। उत्तर भारत के अलावा पहाड़ों पर भी काफी ठंड पड़ रही है। द्रास सेक्टर में तापमान माइनस 31 डिग्री तक पहुंच गया। गुरेज सेक्टर में जवान माइनस 7 डिग्री तापमान में भी देश की सुरक्षा में तैनात हैं। बर्फबारी में केदारनाथ धाम में 10 फीट तक बर्फ जमी है। डल झील जम गई है। उधर, हिमाचल प्रदेश के लाहौल में तापमान -15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।