दिल्ली के गोकुलपुरी में आगजनी, मेट्रो स्टेशन बंद, टायर दुकानों में लगी आग बुझाने में जुटी पुलिस

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हिंसा भड़कती जा रही है। मौजपुर और जाफराबाद के अलावा गोकुलपुरी में भी आगजनी की गई है। यहां टायर मार्केट में आग लगने से कई दुकाने जलकर खाक हो चुकी हैं। 

/ Updated: Feb 25 2020, 12:17 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हिंसा भड़कती जा रही है। मौजपुर और जाफराबाद के अलावा गोकुलपुरी में भी आगजनी की गई है। यहां टायर मार्केट में आग लगने से कई दुकाने जलकर खाक हो चुकी हैं। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य गृहमंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
दिल्ली के गृहमंत्री किशन रेड्डी ने पुलिस को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जिन इलाकों में हिंसा हुई है वहां धारा 144 लगा दी गई है। दिल्ली में एडिशनल पुलिस फोर्स भी लगाई गई है। हर जगह हिंसा को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। जिसके बाद सभी जगहों पर अब हालात काबू में हैं और शांति व्यवस्था बनी हुई है। 

सीएए के विरोध में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास भी प्रदर्शन चल रहा है। वहीं, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ मौजपुर में सीएए के समर्थन में प्रदर्शन किया था। मौजपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी हुई। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद हालात काबू में कर लिए गए थे। यहां सीएए के विरोध और समर्थन में नारेबाजी भी हुई थी।