4 लोगों की मौत की पीछे की वजह थी 3 थप्पड़...आरोपी ने बताई जुर्म की पूरी कहानी
1 जनवरी 2020.... एक ऐसी खबर आई कि नए साल की खुशियां लोगों के लिए फीकी हो गईं... एक ही परिवार के चार लोगों की ऐसी हत्या कि जिसने भी इस मंजर को देखा हिल गया.... 30 दिसंबर को इस घटना को अंजाम दिया गया लेकिन खुलासा हुआ 1 जनवरी को...
1 जनवरी 2020.... एक ऐसी खबर आई कि नए साल की खुशियां लोगों के लिए फीकी हो गईं... एक ही परिवार के चार लोगों की ऐसी हत्या कि जिसने भी इस मंजर को देखा हिल गया.... 30 दिसंबर को इस घटना को अंजाम दिया गया लेकिन खुलासा हुआ 1 जनवरी को...
यूपी के शामली में हुई हत्या की वारदात का खुलासा हुआ तो हर कोई सहम गया... आरोपी ने अपने गुनाह कुबूल किए.... हर बात का जवाब दिया.. लेकिन आखिर उसने 4 लोगों की हत्या क्यों की ये सवाल अभी भी सबके जहन में था.... पुलिस की गिरफ्त में आरोपी हिमांशू से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने उस खौफनाक रात का पूरी दास्तां को बताया.... जब उसने निर्मम नरसंहार को अंजाम दिया...
तारीख 30 दिसंबर
हिमांशू अजय पाठक के साथ उनकी ही मंडली में था। दोनों के बीच दोस्ती थी.... पेसों का लेन देन भी था..... आरोपी अजय पाठक से अपने 60 हजार रुपये मांग रहा था...... हिमांशू का कहना है कि उसके ऊपर बैंक लोन है उसे लीगल नोटिस मिल रहे हैं।
क्यों दिया वारदात को अंजाम
30 दिसंबर की रात हिमांशू अजय पाठक से पैसे लेने पहुंचा.... दोनों ने साथ खाना खाना... बातें भी की.. आरोपी हिमांशू का कहना है कि जब उसने अजय पाठक से पैसे मांगे तो अजय ने उसे अपशब्द कहे... थप्पड़ भी मार दिए... इसी बात से क्षुब्द होकर हिमांशू ने इस नरसंहार की योजना बना ली.... खाना खाने के बाद सब सो गए... हिमांशू भी अजय के घर पर ही सो गया.... रात को तकरीबन 3 बजे हिमांशू ने तलवार निकाली और कमरे में सो रहे 4 लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद हिमांशू अजय के 10 साल के बेटे और उसकी गाड़ी को लेकर हरियाणा के पानीपत गया। और घर के बाहर से ताला लगा दिया जिससे किसी को शक ना हो। लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटे में पूरी वारदात का खुलासा किया और आरोपी को पकड़ लिया।
इस घटना को इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया गया कि किसी पड़ोसी को भनक भी नहीं हुई कि उनके बगल वाले घर में 4 लाशें पड़ी हुई हैं... जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी... तब इस घटना हर किसी को सकते में डाल दिया...