आम बजट के बाद आपकी जेब पर कितना पड़ेगा फर्क

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 का आम बजट पेश किया। बजट में अलग-अलग सेक्‍टर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। लेकिन हम आपको बड़े बड़े सेक्टर नहीं बल्कि आपकी जेब पर इस बजट से क्या फर्क पड़ेगा वो बता रहे हैं। इस बजट में कुछ ऐलान ऐसे भी हुए हैं जिससे आम लोगों की जरूरत की चीजें महंगी हो जाएंगी। आइए जानते हैं  कि इस आम बजट के बाद आपकी जेब पर कितना फर्क आने वाला है।

/ Updated: Feb 02 2020, 05:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 का आम बजट पेश किया। बजट में अलग-अलग सेक्‍टर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। लेकिन हम आपको बड़े बड़े सेक्टर नहीं बल्कि आपकी जेब पर इस बजट से क्या फर्क पड़ेगा वो बता रहे हैं। इस बजट में कुछ ऐलान ऐसे भी हुए हैं जिससे आम लोगों की जरूरत की चीजें महंगी हो जाएंगी। आइए जानते हैं  कि इस आम बजट के बाद आपकी जेब पर कितना फर्क आने वाला है।

सिगरेट/ तंबाकू
अगर आप सिगरेट तंबाकू जैसे उत्पादों का सेवन करते हैं तो आपको बता दें अब आपकी जेब पर भार पड़ने वाला है। तंबाकू उत्‍पादों पर उत्‍पाद शुल्‍क बढ़ाने का प्रस्‍ताव है. ऐसे में आने वाले दिनों में सिगरेट समेत अन्य तंबाकू प्रोडक्‍ट महंगे हो जाएं।

फर्नीचर
फर्नीचर वस्‍तुओं पर सीमा शुल्‍क 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है। ऐसे में फर्नीचर महंगा हो जाएगा। वहीं AC, सीसीटीवी कैमरा,  गाड़ी के हॉर्न जैसे प्रोडक्‍ट भी महंगे होने की संभावना है।इसके अलावा पेट्रोल, डीजल, सोना, काजू, ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, ऑप्टिकल फाइबर, स्टेनलेस प्रोडक्ट, लाउडस्‍पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, PVC और टाइल्स भी आपकी जेब पर भार डाल सकते हैं। ये भी महंगे हो सकते हैं। वहीं न्यूजप्रिंट, खेल कूद का सामान,  माइक्रोफोन, इलेक्ट्रिक वाहन, रॉ शुगर, प्लास्टिक केमिकल जैसी चाजें सस्ती हो जाएंगी।  इसी के साथ आपकी किचिन का भी भार बढ़ने वाला है। ऐसे में  तेल, बटर घी, पीनट बटर, मक्का, सोया फायबर, सोया प्रोटीन, अखरोट मंहगे हो रहे है इतना ही नहीं वहीं वाटर फिल्टर, फूड ग्राइंडर, ओवन, कुकर, ग्रिलर, रोस्टर भी महंगे हो रहे हैं। इसी के साथ महिलाओं के सजने संवरने की चीजें भी महंगी हो रही है। कंघ, हेयरपिन, कर्लिंग पिन महंगी होगी। आने वाले कुछ ही दिनों में फुटवियर-जूता, सैंडल समेत अन्‍य प्रोडक्‍ट महंगे हो जाएंगे. दरअसल, सरकार ने आम बजट में फुटवियर पर सीमा शुल्‍क में 10 फीसदी का इजाफा किया है. पहले सीमा शुल्क 25 फीसदी था, जबकि अब यह बढ़कर 35 फीसदी हो गया है।