-40 डिग्री में रह कैसे रहते हैं हमारे जवान, हथौड़े से तोड़ना पड़ता है अंडा, आलू और टमाटर

हथौड़े से तोड़ना पड़ता है अंडा, आलू और टमाटर, - 40 डिग्री में ऐसे रहते हैं हमारे जवान 
 

/ Updated: Dec 30 2019, 10:50 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे ग्लेशियर में कैसे रहते हैं। -40 डिग्री तापमान में आलू, अंडे, टमाटर सब पत्थर जैसे हो जाते हैं। पीने का जूस भी पत्थर के समान हो जाता है। इस वीडियो में सेना के तीन जवान बता रहे हैं कि वहां पर जूस, अंडे, आलू आदि का क्या हाल होता है। उनमें से एक जवान बताता है कि यहां पर आने वाला अंडा पत्थर हो जाता है। वह अंडे को पटकर दिखाता है, फिर भी वह नहीं फूटता है। उसे तोड़ने के लिए हथौड़े का प्रयोग करना पड़ता है। अंडों को ऐसे ही तोड़कर बनाना पड़ता है। वह जूस के एक पैकेट को काटकर दिखाता है कि कैसे जूस एक ईंट की तरह जम गया है। उसने बताया कि इसे पीने के लिए पतीले में गरमाना पड़ता है।