केरल में हथिनी की हत्या के दोषियों को सजा कब ? सीएम ने किया ये वादा

केरल में एक गर्भवती मादा हाथी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देश के लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है। केरल में हथिनी की मौत नहीं इंसानियत की मौत हुई है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनसे पूछताछ चल रही है। 

/ Updated: Jun 04 2020, 04:30 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। केरल में एक गर्भवती मादा हाथी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देश के लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है। केरल में हथिनी की मौत नहीं इंसानियत की मौत हुई है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनसे पूछताछ चल रही है।  हथिनी को अनानास में विस्फोटक रखकर  खिलाया था।  घटना पर केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने  चुप्पी तोड़ी और  लोगों से वादा किया है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हाथी की मौत के मामले में केंद्र सरकार बहुत गंभीर है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केरल के मल्लपुरम में एक हाथी की हत्या के मामले पर गंभीरता दिखाई है।  हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे हाथियों को पटाखा खिलाना और मारना भारतीय संस्कृति नहीं है।