देश की रक्षा करने वाले सैनिक का दर्द...अपने लिए तो कभी जीए ही नहीं, कभी ख्याल भी नहीं आता

देश की रक्षा करने में एक सैनिक कितने बलिदान करता है ये आपने कभी नहीं सोचा होगा। एक फौजी ने ही अपनी पूरी दास्तां इस वीडियो के जरिए बताई है। कि कैसे सरहद पर खड़े होकर एक जवान अपने जज्बातों को खुद में समेटकर देश और देशवासियों की रक्षा करता है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। देश की रक्षा करने में एक सैनिक कितने बलिदान करता है ये आपने कभी नहीं सोचा होगा। एक फौजी की पूरी दास्तां इस वीडियो के जरिए बताई है। कि कैसे सरहद पर खड़े होकर एक जवान अपने जज्बातों को खुद में समेटकर देश और देशवासियों की रक्षा करता है। हर दुख सहता हुआ दुसरों के लिए जीता है। ना उसे धूप सताती है, ना बरसात डिगाती है, ना सर्दी गलाती है। हर वक्त गर्व से सीना ताने सरहद पर खड़ा रहता है। अपने अरमानों को मारे। सुनिए एक सैनिक का जीवन कितना कठिन है। आपको बता दें कि ये वीडियो एक यूट्यूबर ने बनाया है। सैनिक की कहानी बताने वाला ये व्यक्ति एक यूट्यूबर है। 

Related Video