महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के बीच वीडियो कॉल के जरिए हुआ निकाह, फोन पर ही कहा कबूल है

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन जारी है। 21 दिनों की बंदी के दौरान लोगों के कई काम रुक गए हैं। कई जगह तो शादियां तक रोकनी पड़ीं। 

/ Updated: Apr 04 2020, 02:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन जारी है। 21 दिनों की बंदी के दौरान लोगों के कई काम रुक गए हैं। कई जगह तो शादियां तक रोकनी पड़ीं। हालांकि, इसी बीच महाराष्ट्र में वीडियो कॉल के जरिए निकाह हुआ।औरंगाबाद के रहने वाले मोहम्मद मिन्हाजुद ने बीड जिले की महिला से वीडियो कॉल करके निकाह किया। दूल्हे के पिता मोहम्मद गायज ने कहा कि दोनों के बीच में छह महीने पहले निकाह तय हुआ था। उस समय कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं था। उन्होंने कहा, 'हम अपने घर पर इकट्ठे हुए और परिवार के बुजुर्गों से मिले। इसके बाद फोन के जरिए से निकाह कराया गया। निकाह के गवाह बने और लोगों ने कहा कि दोनों परिवार खुश हैं क्योंकि यह निकाह कम से कम खर्च के साथ संपन्न हुआ और समारोह काफी साधाराण रहा।