जनरल बिपिन रावत ने मनोज मुकुंद नरवाणे को सौंपी कमान, पहले हाथ मिलाया फिर पास खड़ें होकर दी बधाई

देश के नए थल सेना प्रमुख के रूप में आज जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कमान संभाल ली है। 

Share this Video

 वीडियो डेस्क। पूर्व सेना प्रमुख बिपिन रावत ने उन्हें सेना की कमान सौंप दी है। एम एन नरवाणे देश के 28वें सेना प्रमुख होंगे और अगले तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे।वहीं जनरल बिपिन रावत 65 साल की उम्र तक देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस होंगे।

Related Video