मिलिए बुलेट बाबा से, संस्कृत में की है PHD, ट्रेन से भी तेज चलने का है दावा

प्रयागराज में संगम की नगरी में माघ मेला चल रहा है। पूरे देश से लोग इस माघमेले में गंगा स्नान के लिए आकर पुण्य कमाने के लिए पहुंच रहे हैं। माघ मेले में ही कई साधु ऐसे हैं जो अपनी कठिन साधना कर रहे हैं। कुछ साधु ऐसे भी हैं जो अपने अजीबोगरीब कारनामो को लेकर का माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। प्रयागराज में संगम की नगरी में माघ मेला चल रहा है। पूरे देश से लोग इस माघमेले में गंगा स्नान के लिए आकर पुण्य कमाने के लिए पहुंच रहे हैं। माघ मेले में ही कई साधु ऐसे हैं जो अपनी कठिन साधना कर रहे हैं। कुछ साधु ऐसे भी हैं जो अपने अजीबोगरीब कारनामो को लेकर का माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ऐसे ही एक संत महाराष्ट्र से चलकर आये हुए बुलेट बाबा हैं। बुलेट बाबा बाल ब्रह्मचारी हैं और पूरे देश के तमाम तीर्थों का भ्रमण अपने बुलेट बाइक से ही करते हैं। उन्होंने अपने बचपन से लेकर बुलेट बाबा बनने तक का पूरा किस्सा शेयर किया।

Related Video