जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM की मीटिंग, प्रधानमंत्री ने खुद किया सभी का स्वागत

वीडियो डेस्क।  जम्मू-कश्मीर कें नेताओं से पीएम मोदी की मीटिंग गुरुवार को दिन के तीन बजे से शुरू हुई। पीएम मोदी के बुलावे पर जम्मू-कश्मीर के 14 दलों के नेता दिल्ली पहुंचकर उनकी मीटिंग में शामिल हुए। बैठक में पहुंचे नेताओं का स्वागत स्वयं पीएम मोदी ने किया। इसके बाद मीटिंग शुरू हुई। 

/ Updated: Jun 24 2021, 04:55 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  जम्मू-कश्मीर कें नेताओं से पीएम मोदी की मीटिंग गुरुवार को दिन के तीन बजे से शुरू हुई। पीएम मोदी के बुलावे पर जम्मू-कश्मीर के 14 दलों के नेता दिल्ली पहुंचकर उनकी मीटिंग में शामिल हुए। बैठक में पहुंचे नेताओं का स्वागत स्वयं पीएम मोदी ने किया। इसके बाद मीटिंग शुरू हुई। मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं। धारा 370 हटने के बाद यह प्रधानमंत्री संग 14 दलों के नेताओं की पहली बैठक है। यह मीटिंग राजनीतिक गतिरोध खत्म करने की पहल मानी जा रही है। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने से लेकर पूर्ण राज्य का दर्जा तक पर चर्चा होगी। पीएम मोदी की मीटिंग में शामिल होने के लिए नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। मीटिंग में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, सीपीआई एम के युसुफ तारीगामी, कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, पैंथर्स पार्टी के प्रो.भीम सिंह समेत जम्मू कश्मीर बीजेपी के नेता मौजूद हैं।