नए राष्ट्रपति को कौन दिलाएगा शपथ, रिटायरमेंट के बाद रामनाथ कोविंद को क्या-क्या मिलेगा?

स्टाफ खर्च के लिए सरकार हर साल राष्ट्रपति को 60 हजार रुपये मिलते हैं। इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को अपने साथ एक सहयोगी लिए ट्रेन या हवाई मार्ग से फ्री यात्रा की सुविधा भी मिलती है।

/ Updated: Jul 21 2022, 02:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। देश को आज अपना 15 वां और नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। अगला राष्ट्रपति कौन होगा? इसका खुलासा आज हो जाएगा। आज जो उम्मीदवार जीतेगा वो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जगह ले लेगा। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति अपने पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति को चीफ जस्टिस शपथ दिलाते हैं। उनकी अनुपस्थिति में सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जल राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाते हैं। राष्ट्रपति अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति को सौंप सकते हैं। राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद या पद रिक्त होने के बाद उपराष्ट्रपति ये पद संभाल सकते हैं। लेकिन उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी पड़ेगी। राष्ट्रपति का पद 6 महीने से अधिक समय तक रिक्त नहीं रह सकता है। राष्ट्रपति की सैलरी प्रतिमाह 5 लाख रुपये मिलते हैं। इसके साथ ही कई सुख सुविधाएं मिलती हैं।
 राष्ट्रपति को फ्री मेडिकल सुविधा, घर, बिजली, टेलीफोन बिल सहित अन्य भत्ते भी मिलते हैं। राष्ट्रपति को कहीं आने-जाने के लिए विशेष तौर पर बनी मर्सिडीज बेंज एस600 पुलमैन गार्ड गाड़ी मिलती है। इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद उन्हें बंगला, एक मोबाइल फोन, दो फ्री लैंडलाइन फोन और लाइफटाइम फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है। स्टाफ खर्च के लिए सरकार हर साल राष्ट्रपति को 60 हजार रुपये मिलते हैं। इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को अपने साथ एक सहयोगी लिए ट्रेन या हवाई मार्ग से फ्री यात्रा की सुविधा भी मिलती है।