CAA के खिलाफ जारी हिंसा के बीच पुलिस अफसर ने पेश की मिसाल, मुस्लिमों से कही ये बात

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में पुलिस गांव में चौपल लगा कर मुस्लिम समुदाय को CAA और NRC के बारे में जानकारी दे रही है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में पुलिस गांव में चौपल लगा कर मुस्लिम समुदाय को CAA और NRC के बारे में जानकारी दे रही है। श्रावस्ती पुलिस की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि चौकी प्रभारी राजपुर किसलय मिश्रा गांव के लोगों को समझा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि किसी भी अफवाह में आएं। कोई आपको बहकाने आता है तो उससे कहें कि मजहब, धर्म को आपस में मत लड़ाएं, खून सबका लाल है, बस हमारी आस्था अलग अलग है। मानवता, इंसानियत सब में है।

Related Video