
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे हिंदू महासभा नेता की हत्या, घटना वाली जगह की पहली तस्वीर आई सामने
यूपी के हजरतगंज में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वे सुबह के वक्त टहलने के लिए निकले थे।
वीडियो डेस्क। यूपी के हजरतगंज में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वे सुबह के वक्त टहलने के लिए निकले थे। बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी। फायरिंग में उनका भाई भी घायल हो गया। उसके हाथ में गोली लगी, जिसके बाद तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल आरोपी फरार हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। रंजीत गोरखपुर के रहने वाले थे। ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। इससे पहले रंजीत समाजवादी पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया करते थे। जहां घटना हुई वहां की पहली तस्वीर सामने आई है।