नकाबपोशों ने अंधेरा होते ही JNU में मचाई तबाही...एक झटके में बदल गई कैंपस की तस्वीर

मुंह पर नकाब, हाथों में रॉड, लाठी डंडे, सिर पर सवार खून....और नकाब की पीछ से झांकती आंखे..... ये तस्वीरें देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जेएनयू की हैं... 

/ Updated: Jan 06 2020, 01:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मुंह पर नकाब, हाथों में रॉड, लाठी डंडे, सिर पर सवार खून....और नकाब की पीछ से झांकती आंखे..... ये तस्वीरें देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जेएनयू की हैं... जहां रविवार की शाम को कुछ लोग यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हुए... और छात्रों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसने भी इन तस्वीरों को देखा सहम गया। सिर्फ चीखने की आवाज... बचाने वाला कोई नहीं... कुछ ही पलों में जेएनयू कैंपस पूरी तरह से तहन नहस हो गया।
इन छात्रों के साथ इस कदर मारपीट की गई कि किसी छात्र का सिर फूटा किसी का हाथ टूटा और बुरी तरह से जख्मी हो गया। इससे पहले के कोई समझ पाता कि माजरा क्या है?नाकाब पोशों ने किसी मंझे हुए खिलाड़ियों के तरह पूरे परिसर में तबाही मचा दी। चीखने की आवाजों से पूरा परिसर पट गया। छात्र खुद को बचाने के लिए भागने लगे। छात्राएं सहम गईं। गुंड़ों ने किसी को नहीं छोड़ा। नकाब पोशों ने इतना बवाल मचाया की पूरे कैंपस का महौल दर्दनीय हो गया। 
इस हमले में ना छात्र बचे ना शिक्षक। नकाबपोशों ने जो भी सामने आया उस पर लाठियां बरसा दीं। गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं के साथ भी मारपीट की है। इन नाकबपोशों में महिलाएं भी शामिल थीं।  तस्वीरों में महिला के हाथ में चाकू दिखाई दे रहा है। आखिर ये लोग कौन थे, कहां से आए थे..इन लोगों का तबाही मचाने के पीछे का इरादा क्या था? इस सब सवालों के जवाब किसी के पास नहीं है।
पुलिस और एम्बुलेंस दोनों के सायरन की आवाज के बीच कुछ कराहने की आवाजें कम जरूर हो गई। लेकिन अब हिंसा के बाद पूरा देश उबल रहा है। कई यूनिवर्सिटी के छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 18 छात्र इस घटना में घायल हो गएं हैं। सभी घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया। नकाब पोश इस तबाही को अंजाम देकर चले गए। लेकिन इस हमले के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। एबीवीपी ने दावा किया है कि वामपंथी छात्र संगठनों ने हमला किया है। वहीं विपक्ष कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।