टॉफी के लिए जिद कर रहा था 2 साल का मासूम, ताऊ ने जमीन पर पटक दे दी मौत

वीडियो डेस्क। उत्तराखंड के गदरपुर में एक बच्चे को अपनी जिद मनवाना उसका काल बन गया। 2 साल का बच्चा अपने ताऊ से चॉकलेट के लिए जिद कर रहा था जिससे गुस्से में आकर ताऊ ने 2 साल के उमंग को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। उत्तराखंड के गदरपुर में एक बच्चे को अपनी जिद मनवाना उसका काल बन गया। 2 साल का बच्चा अपने ताऊ से चॉकलेट के लिए जिद कर रहा था जिससे गुस्से में आकर ताऊ ने 2 साल के उमंग को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना 30 जून की है जहां जैसे ही आरोपी कमल घर वापस आया तो उसके भाई का बच्चा ताऊ से चॉकलेट की जिद करने लगा जहां वह बच्चे को गोद में लेकर दुकान पर ले गया। लौटने के बाद मासूम फिर से टॉफी की जिद करने लगा, बस इस बात पर ताऊ को उस पर गुस्सा आ गया और उसने बच्चे को जमीन पर पटक दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
2 दिन बाद था उमंग का बर्थडे
आपको बता दें कि 2 जुलाई को उमंग का बर्थ डे था। घर में उसके बर्थडे मनाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन ताऊ के गुस्से ने सब कुछ मातम में बदल दिया। 

Related Video