गार्ड ने मास्क के लिए टोका तो बिफर पड़ी महिला, यूं देने लगी नौकरी से निकलवाने की धमकी

नई दिल्ली। किसी हाउसिंग सोसायटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  वीडियो में खुद को सभ्य और पढ़ी-लिखी बताने वाली महिला गार्ड को धमका रही है। दरअसल, गार्ड ने महिला को बिना मास्क के बाहर आने पर टोका था। इसके बाद तो महिला गार्ड पर टूट पड़ी। नौकरी से निकलवाने की धमकी से लेकर पता नहीं क्या-क्या  कह डाला। बताने की जरूरत नहीं है कि इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से सार्वजनिक जगहों पर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। इसमें मुंह ढक कर बाहर निकलना भी शामिल है। आप भी वीडियो देखिए... पढ़ी-लिखी भद्र महिला की मूर्खता पर हंसी आएगी।  वीडियो कहां का और का का है यह पता नहीं चल पाया है।
 

Share this Video

नई दिल्ली। किसी हाउसिंग सोसायटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में खुद को सभ्य और पढ़ी-लिखी बताने वाली महिला गार्ड को धमका रही है। दरअसल, गार्ड ने महिला को बिना मास्क के बाहर आने पर टोका था। इसके बाद तो महिला गार्ड पर टूट पड़ी। नौकरी से निकलवाने की धमकी से लेकर पता नहीं क्या-क्या कह डाला। बताने की जरूरत नहीं है कि इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से सार्वजनिक जगहों पर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। इसमें मुंह ढक कर बाहर निकलना भी शामिल है। आप भी वीडियो देखिए... पढ़ी-लिखी भद्र महिला की मूर्खता पर हंसी आएगी। वीडियो कहां का और का का है यह पता नहीं चल पाया है।

Related Video